अगर आप भी छठ पूजा पर दिल्ली से घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर. क्योंकि दिल्ली से बिहार के लिए लग्जरी ट्रेन चलने जा रही है. जोकि आप भी दो ट्रेनों में तुंरत रिजर्वेशन करा सकते हैं, कंफर्म टिकट मिल जाएगा.
छठ पूजा पर घर जाने के लिए स्पेशल वंदेभारत एक्सप्रेस और स्पेशल तेजस चलाने की घोषणा की गयी है. वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से पटना और तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से छपरा के बीच परिचालन होगा. रास्ते में ट्रेन बहुत से स्टेशनों पर रुकेगी.
दोस्तों दिल्ली पटना स्पेशल वंदेभारत एक्सप्रेस 02252/ 02251 ये ट्रेन दिल्ली और पटना दोनों ओर से से चार-चार फेरे चलेगी. ट्रेन नंबर नंबर 02252 जोकि 30 अक्तूबर, 1, 3 और 4 नवंबर को चलेगी. जबकि पटना से ट्रेन नंबर 02252 दिनांक 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नंवबर को चलेगी.