बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. पर्व-त्योंहार को ध्यान में रखते हुए पाटलिपुत्र और छपरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. दोस्तों यह ट्रेन ट्रेन 9 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाली है.
आपको बता दे की यह ट्रेन पाटलिपुत्र- दरभंगा- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस यानी की ट्रेन नंबर 15507/08 के रास्ते पर ही चलेगी. बताया जा रहा है की रेलवे के इस निर्णय से पर्व-त्योंहार पर छपरा और पटना के यात्रियों को फायदा होगा.
ट्रेन नंबर 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल ट्रेन हर दिन चलने वाली है. यह ट्रेन पाटलिपुत्र से सुबह 8.15 बजे चलेगी और 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 05298 छपरा- पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन हर दिन दोपहर बाद 3.20 बजे छपरा से चलेगी और शाम 5.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.