अगर आप भी अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही लिए है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. दोस्तों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 1650.33 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते में अंतरित की.
बता दे की इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले सौ दिनों में लगभग 2.43 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलने वाला है. इसके लिए मनरेगा द्वारा मजदूरी मद में तथा लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत निर्माण मद में 2800 करोड़ रुपए अंतरित कर दिया जाएगा.
दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1.10 लाख परिवारों को आवास स्वीकृति मिलने वाली है. साथ ही 1.5 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 420 करोड़ रुपए राशि दिया जाएगा. साथ ही 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में मिलने वाली है. और सबसे अहम बात यह है की इसमें 40 प्रतिशत राज्यांश है. यह 48 हजार रुपए है.