अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करते है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि ट्रेन नंबर 22347/22348 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बख्तियारपुर स्टेशन पर जल्द ही होने की संभावना है. जिससे बहुत से लोगों को फायदा होगा.
बता दे की इसको लेकर भाजपा नेता संतोष यादव ने जोनल प्रबंधक रेल से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी. इस बारे संतोष यादव ने कहा की ठहराव की तिथि की एलान एक से दो दिन में विज्ञप्ति के माध्यम से जारी होगी.
आपको बता दे की नवरात्र पर होने वाली भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर होगा. वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंचेगी इसके साथ ही 15.30 बजे आगे के लिए निकलेगी ट्रेन.