बिहार में सोमवार 7 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल का भाव जारी हो गया है. जोकि सोमवार को बिहार में पेट्रोल की कीमत 107.17 रुपये और डीजल की कीमत 93.89 रुपये है. पटना में पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे और डीजल की कीमत में 83 पैसे की गिरावट हुई है.
बता दे की सोमवार को पटना में पेट्रोल का भाव 105.18 रुपये और डीजल की कीमत 92.04 रुपये है. बिहार के प्रमुख जिलों में आज पेट्रोल की भाव सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.73 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये प्रति लिटर है.
दोस्तों बिहार के प्रमुख जिलों में सोमवार को डीजल की कीमत समस्तीपुर-92.36 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.48 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये है. इसके कीमत बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च जैसे कई चीज है. इसी आधार पर इसकी कीमत तय होती है.