बिहार के लोग अगले साल से पटना मेट्रो में सफर करने लगेंगे. बताया जा रहा है की जुलाई 2025 तक पटना मेट्रो शुरू हो जाएगी. सबसे अहम बात यह है की पटना मेट्रो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना भी है. वो जल्द से जल्द ये शुरु हो जाए.
दोस्तों पटना मेट्रो का पहला चरण जुलाई 2025 में पूरा होगा. जोकि इस चरण में 26 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा. पहली मेट्रो मलाही पकड़ी से न्यू ISBT तक चलेगी. फिर इसे तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन तक भी चलाया जाएगा.
इसका मतलब यह है की मेट्रो मलाही पकड़ी स्टेशन से जुलाई 2025 में खुलेगी और न्यू आईएसबीटी तक जाएगी. यानी की अब सिर्फ 10 महीने का इंतजार बाकी रह गया है. पटना मेट्रो के चलने से बहुत से लोगों को फायदा होने वाला है.