अगर आप भी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. दोस्तों इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे इस साल 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इन स्पेशल ट्रेनों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाया जाएगा. जैसा की आपको मालुम होगा की दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा पर लोग भारी संख्या में घर आते है. पिछले साल रेलवे ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे.
आपको बता दे की इस साल भी विशेष ट्रेनों को चलाए जाने की तैयारी की गई है. दो महीने के अंदर ये स्पेशल ट्रेनें 6000 से अधिक फेरे लगाएंगी और भारी संख्या में यात्रियों को उनके नजदीकी जंक्शन तक पहुंचाने का काम करेंगी.