बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम पूरी तरफ बदला हुआ है. वही बारिश की गतिविधियों में कमी भी आएगी. बिहार में तापमान भी बढ़ेगा. वही पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो आजबिहार के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
दोस्तों आज बिहार के जिन जिलों में बारिश होने वाली है उनमे पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान का नाम शामिल है. साथ ही आज मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है.
बता दे की बिहार के पूर्वी इलाकों में भी बादल बनने की उम्मीद है. इसमें भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, सुपौल और अररिया में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन चार दिनों में बारिश की संभावना बहुत कम.