अगर आप भी दिवाली छठ पूजा के अवसर पर घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि बिहार जाने के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. सबसे अहम बात यह है की ट्रेन अनारक्षित श्रेणी की होगी जिससे यात्री किसी भी डिब्बे में सवार हो सकें.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 04526 सरहिंद से 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हर सोमवार को सुबह 11.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे सहरसा पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 04525 सहरसा से 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 7.15 बजे चलेगी.
और अगले दिन रात 10.20 बजे अंबाला पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंदिया, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया व सिमी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.