बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम बिल्कुल ही बदला हुआ है. जोकि पटना सहित बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही बारिश में तेजी आई है. पिछले दो दिनों से पटना सहित अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर बारिश होने से मौसम सामान्य बना हुआ है.
मौसम विभाग की माने तो दो अक्टूबर तक पटना सहित बिहार में छिटपुट बारिश की संभावना है. जोकि अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिनमे सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्विम चंपारण जिले में बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा 10 जिलों के गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटों के दौरान मधेपुरा के उदयी किशनगंज में सबसे ज्यादा 80.2 मिमी बारिश हुई है.