देश में कुछ ही दिनों में फेस्टिवल सीजन शुरु हो जाएगा. इसके अलावा लगन का सीजन भी जल्द ही आने वाला है. जोकि इस दौरान खूबसूरत कपड़ों के साथ-साथ शानदार ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है. तो चलिए जानते है आज क्या है सोने-चांदी की भाव.
दोस्तों रांची के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 75,920 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. जबकि चांदी प्रति किलो 99,990 रुपये की दर से कारोबार कर रही है.
बता दे की 22 कैरेट सोना कल शाम 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वही आज इसकी कीमत 72,300 रुपये है, यानी कीमत में 800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. और बुधवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 75,080 रुपये में बिका, और आज इसकी कीमत 75,920 रुपये है, यानी 840 रुपये की बढ़ोतरी देखि गई है.