बिहार में मौसम एकाएक बदल गया है. पटना सहित बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से बिहार के सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में मानसून की बिहार से विदाई होनेवाली है. जोकि इसके बाद पुरवा हवा चलना शुरू हो जाएगी.
बता दे की आज यानी की 26 सितंबर को सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश हो सकती है.