बिहार में पिछले कई दिनों से गर्मी से लोग काफी परेशान है. लेकिन अब गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. मानसून की सक्रियता बने होने के चलते पटना सहित ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.
दोस्तों अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के चार जिले सीतामढ़ी, मधुबनी ,किशनगंज और पश्चिमी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है की बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मंगलवार के दिन पटना एवं आसपास इलाकों में दिन में तीखी धूप से लोग परेशान रहे.