बिहार में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने कहा की 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके कारण बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. जोकि बीते 24 घंटे में उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था.
मौसम विभाग का कहना है की बिहार के जिन 12 जिलों में मूसलधार बारिश होगी उनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय शामिल हैं. यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार के दिन बिहार में सबसे ज्यादा गर्मी थी. मौसम विभाग ने कहा की दक्षिण पश्चिम मानसून का 17 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से लौटने का अनुमान था, लेकिन इसमें छह दिन की देरी हो गई है. जिसके कारण बिहार में मानसून दो से तीन दिन लेट लौटेगा.