अगर आप भी दीवाली छठ पूजा पर घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि छठ पूजा के मौके पर भारी संख्या में लोग बिहार आते है. इसी बीच आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलने जा रही है.
दोस्तों 04058/04057 नंबर की विशेष ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलने वाली है. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगेंगे. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो जरुरत पड़ी तो और भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी.
बता दे की यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर सोमवार और गुरुवार को रात 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन रात सवा नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में मुजफ्फरपुर से 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 11 बजे चलेगी.