बिहार में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. जोकि पिछले कुछ दिनों से बिहार के अधिकतर जिलों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया है. वही मधुबनी में शुक्रवार को तापमान सबसे ज्यादा 38 डिग्री के पार चला गया.
आपको बता दे की मौसम विभाग का कहना है की 23 सितंबर से 26 सितंबर तक पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. जोकि अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. और सुबह शाम को मौसम सुहाना रहेगा.
समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में 21 से 25 सितंबर तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की उम्मीद है. लेकिन अगले दो तीन दिनों तक यहां बारिश होने की कोई संभावना नही है.