अगर आप भी छठ पूजा पर घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. इसी बीच रेलवे की तरफ से दानापुर से रानीकमलापति एवं जबलपुर, गोंदिया से पटना तथा दरभंगा एवं संतरागाछी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने निर्णय लिया गया है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 01661 रानी कमलापति-दानापुर पूजा स्पेशल रानी कमलापति से 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार एवं मंगलवार को 14.25 बजे चलेगी और अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.
बता दे की 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल जबलपुर से 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर बुधवार एवं शुक्रवार को 19.35 बजे चलेगी अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.