17 सितंबर यानी की मंगलवार के दिन को सोने की भाव में गिरावट आई है. वही चांदी में भी कमी देखने को मिली है. मंगलवार को सोना 171 रूपये सस्ता होकर 73298 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला वही चांदी 209 रूपये सस्ती होकर 89609 रूपये प्रति किलोग्राम कारोबार रही है.
मंगलवार को 4 अक्टूबर की वायदा डिलेवरी वाला सोना 158 रूपये की मंदी के साथ 73298 प्रति 10 ग्राम पर खुला और 73476 के हाइ को टच किया. और 5 दिसम्बर वायदा डिलेवरी वाला गोल्ड 73974 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला 10 बजे तक 7329 लाख के सोने का ट्रेड हो चुका था.
इतना ही नही दोस्तों साथ ही 5 फरवरी वाला सोना 135 रूपये के गिरावट के साथ 74496 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. आपको बता दे की मल्टी कमोडिटी बाजार मे सिल्वर 89727 रूपये के कीमत पर खुली और 89400 प्रति किलोग्राम बिक रही है.