अगर आप भी पटना से गया ट्रेन से सफर करना चाहते है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. जोकि अब रेलवे की तरफ से गया और पटना के बिच एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03656/03655 चलाने का फैसला किया गया है.
आपको बता दे की यह ट्रेन गया और पटना के बीच 16 सितंबर से प्रतिदिन 31 दिसंबर तक चलेंगी. ट्रेन नंबर 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गया से हर दिन सुबह 6.15 बजे चलेगी और 6.42 बजे बेला, 7.35 बजे जहानाबाद, 8.05 बजे तरेगना, 8.36 बजे, पुनपुन जैसे कई स्टेशन व हाल्टों पर रूकते हुए 9.45 बजे पटना पहुंच जाएगी.
उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन से दिन के 10.30 बजे चलेगी और 10.56 बजे पुनपुन, 11.27 बजे तरेगना, 11.58 बजे जहानाबाद, 12.46 बजे बेला जैसे कई स्टेशन व हाल्टों पर रूकते हुए दोपहर 1.40 बजे गया पहुंच जाएगी.