बिहार में एकाएक मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग की माने तो तीन मौसमी सिस्टम के कारण बिहार में फिर से झमाझम बारिश होने वाली है. जोई इसके चलते बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है. और इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में शनिवार के दिन दक्षिण और उत्तर-पूर्व बिहार में कुछ जगहों पर बढ़िया बारिश हो सकती है. जिनमे नवादा, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा और लखीसराय का नाम शामिल है. वही सोमवार के दिन कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की पश्चिमी और मध्य बिहार के कुछ इलाकों में भी वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है की 17 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में गिरावट आ सकती है. वही रविवार को बिहार में मध्यम स्तर की बारिश होगी.