बिहार में बहुत ही जल्द मौसम बदलने वाला है. बिहार में शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक पटना सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बताया तो यह भी जा रहा है की बिहार में रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है.
आपको बता दे की पटना सहित बिहार के 27 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जोकि मौसम विभाग के अनुसार बिहार के गया, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर जिले में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा वज्रपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट जारी किया गया है.