दोस्तों बहुत ही जल्द फेस्टिवल सीजन शुरू होने जा रहा है. जिनमे दिवाली से लेकर नवरात्रि तक शामिल है. इसके साथ ही शादी विवाह का भी सीजन शुरु हो जाएगा. जिसमे ज्वेलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है. तो चलिए जानते है आज क्या है सोने-चांदी की कीमत.
बता दे की रांची के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की भाव 68,750 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,190 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 91,500 रुपये के कीमत से कारोबार करेगी.
जोकि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 68,850 रुपये बिका. आज सोने की भाव 68,750 रुपए तय की गई है. यानी की कीमत में 100 रुपये की कमी आई है. इसके अलावा शुक्रवार को 24 कैरेट सोने में भी 100 रुपये की गिरावट आई है.