बिहार में अब मौसम सुहाना बना रहेगा. जोकि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. आने वाले तीन दिनों तक समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो मानसून कमजोर होने के कारण बारिश की संभावना कम हो गई है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के दिशा बदल लेने के कारण बारिश का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. और आने वाले दिनों में बारिश भी कम होगी.
मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के बाद मौसम बदलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आपको बता दे की बिहार में 11 से 15 सितंबर के बीच 91 मिमी तक बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.