बिहार के लोगों का सपना बहुत ही जल्द पूरा होने जा रहा है. क्योंकि बिहार में आंधी से भी तेज रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन जल्द ही चलने जा रही है. जिसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए बिहार का रूट चार्ट जारी कर दी है.
आपको बता दे की बिहार में बुलेट ट्रेन का पूरा काम दो फेज में शुरू होने वाला है. जोकि पहले फेज में बक्सर, पटना और गया जबकि दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद में स्टेशन का निर्माण होने वाला है. और सभी जिलों में जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है.
बिहार की राजधानी पटना में 60 किमी से ज्यादा एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होने वाला है. बताया जा रहा है की इस ट्रैक की लंबाई करीब 50 किलोमीटर रहने वाला है. जोकि वाराणसी हावड़ा रुत पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी और सिर्फ दो घंटे में आरा से हावड़ा का सफर पूरा कर सकेंगे.