बिहार में देर से ही सही मॉनसून ने पटना वालों को खुश कर दिया है. दोस्तों ध्यान देंने वाली बात यह है की पटना में मानसून की सबसे अधिक बारिश गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह के बीच दर्ज हुई है. जोकि यहां 24 घंटे के दौरान 89.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
आपको बता दे की पटना में मानसून के इस सीजन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दोस्तों पटना में इससे पहले 6 जुलाई को 43.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी. और खुशी की बात यह है की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग की माने तो पटना के साथ साथ बिहार के सात जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है. दोस्तों बिहार में सबसे अधिक बारिश फुलवारीशरीफ में 106.2 मिलीमीटर हुई है. जबकि बख्तियारपुर में 100.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. वही आज रोहतास और कैमूर में भारी बारिश हो सकती है.