सितंबर महीने में बिहार में कम बारिश होने का अनुमान है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. देखा जाए तो बिहार के लोगों को सितंबर में उमस भरी चिलचिलाती गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
आइएमडी पटना की माने तो बिहार में अभी तक कुल 583 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 25% कम है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है की बिहार के 38 में 33 जिलों में बारिश सामान्य से कम रही है. जबकि नौ जिले ऐसे हैं, जहां 40% या इससे कम बारिश दर्ज की गयी है.
आपको बता दे की आइएमडी पटना की माने तो अगले 24 घंटे बिहार में सामान्य बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी में भारी बारिश की संभावना है. जोकि इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.