अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि संघमित्रा एवं दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. जोकि इस बात की जानकारी पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
आपको बता दे की दक्षिण-पश्चिम रेलवे में ट्रैक पर पानी आ जाने के चलते आवागमन बाधित हो गया था. इस कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया. जोकि रायनपाडु स्टेशन पर पानी के तेज बहाव तथा विजयवाड़ा-निडदवोलु रेलखंड पर रेल ट्रैक में ब्रीच आ जाने के चलते चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया.
जैसा की आपको मालुम होगा की रविवार को सुबह से ही तेलंगाना के कई इलाकों में भारी हो रही है. जिसके कारण जगह जगह पानी भर गया है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. इतना ही नही दोस्तों कई जगह रेलवे ट्रैक धंस गए हैं.