अगस्त महिना चला गया है. चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मानसून का अधिकांश समय अब बीत चुका है. लेकिन सूबे में मानसून की बारिश उतना नही हुई जितना अनुमान लगाया गया था. जून, जुलाई में मानसून सबसे ज्यादा कमजोर रहा.
दोस्तों IMD की माने तो सितंबर महीने में भी कुछ खास बारिश होने की उम्मीद नही है. IMD के अनुसार पूरे मानसून सीजन में अब तक बिहार में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है. जोकि दक्षिण बिहार के जिलों में बहुत कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग की माने तो सोमवार के दिन बिहार में बारिश हो सकती है. जोकि की दक्षिण बिहार में अधिक बारिश हो सकती है. आपको बता दे की किशनगंज, सुपौल, अररिया और पूर्णिया में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.