बिहारवासियों का सपना बुलेट ट्रेन की सफर करने का आने वाले सालों में साकार होगा. जोकि खुशी की खबर ये है की नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कारीडोर के लिए बिहार का रूट चार्ट जारी कर दिया है.
आपको बता दे की इसके अनुसार भोजपुर जिले में लगभग 50 किलोमीटर एलिवेटेड लाइन बिछेगी वाली है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद 2025 से भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो सकती है. अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन नेटवर्क के पूरा होने के साथ ही सरकार का पूरा फॉक्स वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर रहेगा.
दोस्तों नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी नक्शा के माने तो भोजपुर जिला के 38 गांवों से होकर बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है. जोकि लोदीपुर होते हुए खनगांव के समीप सोन नदी को पार कर तरएंगनआ यानी की बिन्दौल के समीप पटना जिला में एंट्री करने वाली है.