अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि बखरी वासियों की कई सालों पुरानी मांग यानी की सलौना स्टेशन पर दिल्ली के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी होने जा रही है.
आपको बता दे की रविवार को उदयपुर से चलकर भाया दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी को जाने वाली यानी की ट्रेन नंबर 19601 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन 12.06 मिनट पर सलौना स्टेशन पर ठहरेगी. जोकि 12.08 मिनट पर केंद्रीय मंत्री व यहां के सांसद गिरिराज सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसके अलावा अगले दिन दो सितंबर को ट्रेन नंबर 19602 एनजेपी-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन सलौना स्टेशन पर विधिवत 14.10 मिनट पर पहुंचेगी. जोकि 14.12 मिनट पर यहां से चलेगी. ऐसे ही 2 सितंबर से बखरी वासियों को पहली बार सलौना स्टेशन से सीधे राजधानी दिल्ली के लिए ट्रेन मिलेगी.