अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है. जोकि तकनीकी कारणों के चलते पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र से चलने वाली 6 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. तो चलिए जानते है कौन कौन ट्रेन का समय बदला है.
दोस्तों 31 अगस्त से राजेंद्र नगर से जलपाईगुड़ी के लिए चलने वाली राजेंद्र नगर न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस यानी की ट्रेन नंबर 13246 बदले समय के अनुसार 11: 28 बजे चलने वाली है और बागडोगरा स्टेशन पर रुकते हुए आगे जाने वाली है.
ऐसे ही सहरसा से चलने वाली सहरसा सिआलदह हाटे बाजार एक्सप्रेस अपने बदले समय अनुसार रात के 9:45 बजे चलेगिया एकलाखी स्टेशन पर रुकते हुए जाने वाली है. और ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अगस्त से संशोधित समय के पर 8:25 पर सिकंदरा बाद पहुंचेगी.