ट्रेनों में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए झारखंड के कोडरमा, बिहार के गया के रास्ते धनबाद और कोयंबटूर के बिच एक स्पेशल ट्रेन ट्रेन चलने वाली है. जोकि ट्रेन नंबर 03325/03326 धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस का चलाई जाएगी.
दोस्तों इस ट्रेन के चलने से धनबाद के आसपास के लोगों को दक्षिण भारत खासकर विजयवाड़ा, चेन्नई, काटपाडी (वेल्लौर) एवं कोयंबटूर के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी. यह स्पेशल धनबाद से 4 सितंबर से 1.1.2025 तक बुधवार को चलेगी.
इसके अलावा कोयंबत्तूर से 7.9.2024 से 4.1.2025 तक हर शनिवार को चलने वाली है. आपको बता दे की धनबाद-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल यानी की ट्रेन नंबर 03325 धनबाद से बुधवार को 10.10 बजे चलेगी और 13.25 बजे गया होते हुए कई स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 12.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.