बिहार में मौजूदा समय में मानसून काफी कमजोर हो गया है. जोकि इसको देखते हुए 5 सितंबर तक मेघगर्जन, बिजली चमकने या भारी बारिश होने का कोई अलर्ट नही जारी किया गया है. वही मानसून के इस बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
दोस्तों पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो बंगाल की खाड़ी से एक्टिव होने वाला मौसमी सिस्टम की दिशा बदल गई है. जोकि इसी के कारण बिहार में बारिश नही हो रही है. आज शुक्रवार को बिहार में कही कही हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में जो मौसमी सिस्टम होता था उसकी दिशा बिहार के गंगा के मैदानी भागों से होकर गुजरती थी. लेकिन पिछले दो – तीन सालों से यह देखने को मिल रहा है कि यह मध्य भारत से होते हुए आगे बढ़ रहा है. इसी के कारण बिहार में संतुलित बारिश नही हो रही है.