बिहार में पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर हुआ है. जिसके कारण बिहार में बारिश में कमी आई है. और सूबे में हल्की बारिश ही हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो 24 घंटों के दौरान मानसून ट्रफ सौराष्ट्र गहरे दबाव से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगी.
जिसके कारण बिहार के 15 जिलों में बढ़िया बारिश हो सकती है. साथ ही पटना सहित सभी जिलों में 48 घंटों के दौरान तेज हवा चलने के साथ ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि उत्तरी भागों में भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की शुक्रवार को बिहार के जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमे पटना, बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर किशनगंज, खगड़िया, आरा, बक्सर, पूर्वी चंपराण, पश्चिमी चंपारण का नाम शामिल है.