बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम बिल्कुल ही बदला हुआ है. जोकि मौसम विभाग ने बुधवार को पटना समेत 19 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की अलर्ट जारी की है. इसके अलावा 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
जिनमे सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका का नाम शामिल है. इन जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वही मौसम विभाग की माने तो बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है.
आपको बता दे की बीते 24 घंटो में दक्षिणी बिहार के कई जिलों में बढ़िया बारिश हुई है. जोकि बिहार के जमुई के खैरा में सबसे अधिक 72.0 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा नालंदा के सिलाव में 71.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है.