अगर आप भी बिहार से ट्रेन से दिल्ली जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि ट्रेन में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा से आनंद बिहार बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी.
दोस्तों ये ट्रेन ट्रेन छपरा से 18 सितंबर से 27 नंवबर तक हर बुधवार को तथा आनंद बिहार टर्मिनस से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर बृहस्पतिवार को 11 फेरों में चलेगी. डीआरएम वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की.
ट्रेन नंबर 05109 छपरा-आनंद बिहार टर्मिनस 18 सितंबर दिन बुधवार को छपरा से शाम 17:45 बजे चलेगी और सीवान से 18:30 बजे, देवरिया सदर से 19:35 बजे, गोरखपुर से 20:55 बजे, खलीलाबाद जैसे कई जंक्शन होते हुए आनंद बिहार टर्मिनस 11:50 बजे पहुंचेगी.