बिहार में बुधवार के दिन पटना सहित 19 जिलों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ हल्की बारिश के साथ वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है. वही सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर व बांका जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की बिहार में तीन दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की कोई उम्मीद नही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो दो दिनों बाद बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने के साथ बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
दोस्तों बिहार में पिछले 24 घंटो के दौरान 24 घंटों के दौरान दक्षिणी भागों के अलग-अलग स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. जमुई के खैरा में सबसे ज्यादा 72.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वही मंगलवार को पटना में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.