बिहार में भारी बारिश को लेकर मौसम बदलने लगा है. क्योंकि पटना सहित बिहार के 24 जिलों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. वही रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर और नवादा जिले एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की बिहार में तीन दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी आने के कारण झमाझम वर्षा में गिरावट आई है.
दोस्तों 29 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण इसके प्रभाव से बिहार की राजधानी पटना सहित ज्यादातर जिलों में बारिश में तेजी आने की संभावना है.