अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करते है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि इंडियन रेलवे ने दानापुर मंडल के आठ स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव करने का निर्देश दिया है. दोस्तों इन स्टेशनों पर ट्रेन के रुकने से कई लोगों को फायदा होगा.
आपको बता दे की दानापुर मंडल के जिन 8 स्टेशनों पर ट्रेने रुकने वाली है. उनमे बंशीपुर, मननपुर, भलूई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासूचक हाल्ट, कुन्दर हाल्ट एवं शहीद जितेन्द्र हाल्ट- गोपालपुर स्टेशन का नाम शामिल है. यही ट्रेनों का ठहराव होगा.
दोस्तों बंशीपुर स्टेशन पर 27 अगस्त से पटना-हटिया एक्सप्रेस रुकेगी जबकि सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 27 अगस्त से मननपुर स्टेशन पर रुकेगी. वही भलूई स्टेशन पर 27 अगस्त से हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस रुकने वाली है. इसके अलावा भी कई ट्रेने रुकने वाली है.