बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून मेहरवान है. जिससे बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. जोकि बिहार में मौसम को लेकर विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. जोकि पटना से सटे कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज दक्षिण बिहार के सात जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. दोस्तों बिहार के जिन जिलों में बारिश होगी उनमे रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर और नवादा शामिल है.
आपको बता दे की बिहार में 27 अगस्त के दिन पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद और गया में भारी बारिश के साथ वज्रपात येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सोमवार को बिहार में मानसून कमजोर रहा.