बिहार में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. जोकि बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग की माने तो नवादा, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
दोस्तों पटना सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगस्त में बिहार में मॉनसून ज्यादातर समय सक्रिय रहा इसके अलावा बिहार में रविवार के दिन मानसून कमजोर रहा. जबकि सोमवार से फिर से सक्रिय हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार नवादा, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर जिले में तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि पटना समेत नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर और वैशाली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.