बिहार में शनिवार के दिन कई जिलों में तेज बारिश, आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को 14 जिलों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जोकि आज बिजली कड़कते हुए तेज बारिश और आंधी तूफान आ सकती है.
मौसम विभाग की माने तो बिहार के 14 जिलों में बारिश हो सकती है. बिहार के 7 जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बिहार के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही बांकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की बिहार में आने वाले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. बीते दिनों पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी. और लगातार बारिश से कई जिलों में तापमान में कमी आई है.