पटना सहित कई जिलों में पिछले दो दिनों से मानसून मेहरबान है. जिससे अच्छी बारिश हुई है. और तो और इसके चलते बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य बना हुआ है. शनिवार के दिन पटना के साथ कई जिलों में गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है.
आपको बता दे की बिहार के पांच जिले में तेज तूफान, गरज-तड़क के साथ भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में बारिश होगी उनमे कैमूर, रोहतास, पूर्वी व पश्चिम चंपारण व गोपालगंज का नाम शामिल है.
इस पांच दिनों के दौरान तापमान में परिवर्तन होने की कोई उम्मीद नही है. मौसम विभाग की माने तो चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पश्विम बंगाल के आसपास बना हुआ है. जिसके चलते अगले तीन दिनों तक बिहार में बारिश की स्थिति बनी रहेगी.