दोस्तों बिहार में मानसून फिर से बड़ा हो रहा है. जोकि ये बाहुबली एक चक्रवातीय परिसंचरण है. और खुशी की खबर ये है की पटना में कई दिनों के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दो दिनों से हुई लगातार बारिश ने तापमान को लुढ़का दिया.
शुक्रवार के दिन जिन जिलों में बारिश होगी उनमे पटना, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिलों का नाम शामिल है. जोकि इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जहानाबाद, गया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो मॉनसून ट्रफ बिहार के गया होते हुए गुजर रहा है. इसके चलते बिहार की राजधानी पटना, गया सहित दक्षिण बिहार में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वही उत्तरी बिहार के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.