बिहार से देश की राजधानी दिल्ली का सफर करने वालों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है. क्योंकि बहुत ही जल्द बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से आनंद विहार के लिए एक और क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा.
आपको बता दे की ये ट्रेन 24 अगस्त से शुरू होने वाली है. और छह सितंबर तक हर दिन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी. बिहार से ये ट्रेन बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए साढ़े 22 घंटे में आनंद विहार पहुंचेगी.
बिहार से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन में आठ जनरल और सात स्लीपर समेत 17 डिब्बे रहने वाले है. जोकि ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन मुजफ्फरपुर से सुबह 6.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.