बिहार में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को पांच जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में बारिश होगी उनमे बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया का नाम शामिल है.
आपको बता दे की बिहार के औरंगाबाद जिले में आज सुबह से ही बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा गुरुवार से आने वाले तीन दिनों तक बिहार के ज्यादातर जिलों में मॉनसून सक्रिय रहने के साथ साथ बारिश होगी.
बताया जा रहा है की बिहर में 25 अगस्त से मॉनसून में बेरुखी देखने को मिल सकती है. गुरुवार के दिन पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना है.