अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए काम की खबर है. क्योंकि बिहार की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जोकि दोस्तों जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के बीच दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े काम हो रहा है.
आपको बता दे की इसको लेकर रेलखंड पर पटना-अहमदाबाद, कोटा-दानापुर समेत 20 ट्रेनें 24 अगस्त से रद्द कर दी गयी हैं. इसके अलावा 10 ट्रेनें परिवर्तित रुट से चलेगी. इस बात की जानकारी ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्तवी चंद्र ने बुधवार को दी.
जो ट्रेने परिवर्तित रुट से चलेगी उनमे 08 सितंबर को 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी. इसके अलावा 10 सितंबर को 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर से चलेगी.