ट्रेनों को अपने सही समय पर चलाने के लिए इंडियन रेलवे समय समय पर तकनीकी बदलाव करते रहता है. इसके अलावा रेल यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को चलाया भी जा रहा है. जोकि बिहार में चार ट्रेने रद्द रहने वाली है.
दोस्तों ये चार ट्रेने समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज-पनियहवा रेलखंड के मध्य हरिनगर एवं भैरोगंज स्टेशन पर पैच डबलिंग काम के चलते चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा दो स्पेशल ट्रेनों के चलने में विस्तार किया गया है.
आपको बता दे की जिन ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है वो ट्रेन नंबर 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन. ये ट्रेन मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर के रास्ते 05.10.2024 से 01.12.2024 तक चलेगी.