बिहार में आज यानी की बुधवार के दिन पेट्रोल-डीजल का भाव जारी हो गया है. जोकि बिहार में पेट्रोल 105.75 रुपये प्रति लिटर है. डीजल 92.58 रुपए प्रति लीटर है. बिहार में पेट्रोल-डीजल की रेट में 20 अगस्त को आखिरी बार बदलाव हुआ था.
जोकि पेट्रोल की रेट में 13 पैसे की कमी थी. देखा जाए तो पिछले 10 दिनों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बिहार में डीजल की रेट अररिया 93.81, अरवल 92.58, औरंगाबाद 93.72, बांका 92.66 इसके अलावा बांकी जिलों में भी डीजल की कीमत ऐसे ही है.
आपको बता दे की बिहार में पेट्रोल की रेट समस्तीपुर में 105.61, सारण 105.99, सीवान 106.40,शेखपुरा 106.50 शिवहर 106.50,सीतामढी 106 .17, सुपौल 106.37, वैशाली 105.32 और पश्चिमी चंपारण में 107.प्रति लीटर है. बांकी जिलों में भी पेट्रोल की कीमत ऐसे ही है.