बिहार की राजधानी पटना सहित ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार के 5 जिले जिनमे कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई और बांका में आने वाले पांच दिनों के दौरान तापमान में खास परिवर्तन होने की उम्मीद नही है.
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण आने वाले तीन से चार दिनों बिहार में सक्रिय होने के साथ कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. जिससे गर्मी से भी राहत मिलेगी.
दोस्तों बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई है. नालंदा के बिहार शरीफ में सबसे अधिक 71.6 मिली मीटर बारिश हुई है. आपको बता दे की राजधानी पटना के नौबतपुर में 50.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है.